Tuesday, Apr 23 2024 | Time 17:26 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


डेलनेट का 22वां अधिवेशन 18 सितम्बर से उदयपुर में

उदयपुर 17 जुलाई (वार्ता) पुस्तकालय एवं सूचना नेटवर्किंग (डेलनेट) का 22वां तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आगामी 18 सितम्बर से राजस्थान के उदयपुर में आयोजित किया जायेगा।
डेलनेट की नेटवर्क मैनेजर डा.संगीता कॉल ने आज यहां बताया कि अधिवेशन में देश विदेश के तीन सौ से अधिक पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विशेषज्ञ शामिल होंगे। अधिवेशन में डेलनेट के अध्यक्ष के जय कुमार, डेलनेट के निदेशक डॉ एच के कॉल, बिडला संस्थान, पिलानी के श्री गिरिधर, डॉ मनोरमा त्रिपाठी, जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय दिल्ली, डॉ अल्का सुरी, डेसीडोक, दिल्ली, डॉ देविका एवं डॉ प्रसाद, डीआरटीसी बेंगलौर, डॉ दिनेश कुमार, कोटा खुला विश्वविद्यालय, डॉ देबाल, अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली, एनबीटी नई दिल्ली के रंजन महापात्रा, पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला के जगतसिंह सहित अन्य वक्ता अधिवेशन को संबोधित करेंगे।
उन्होनें बताया कि त्रिदिवसीय अधिवेशन में पुस्तकालयों में प्रबंधन, नवीन पुस्तकालय सेवांए, कॉपीराईट और साहित्यिक चोरी, सामग्री प्रंबंधन, सांझाकरण, और भविष्य के पुस्तकालय सहित प्रमुख विषयों पर चर्चा की जाएगी। डेलनेट विश्वव्यापी 6700 पुस्तकालयों से जुडा नेटवर्क है जो प्रतिवर्ष अपना अधिवेशन भारत के विभिन्न अलग-अलग शहरों में आयोजित करता है। डेलनेट चार करोड़ से अधिक विभिन्न विषयों से जूडा डाटाबेस उपलब्ध करवाता है। राजस्थान में 350 से अधिक विश्वविद्यालय, महाविद्यालय एवं संस्थाएं डेलनेट से जुडे हुये है।
रामसिंह
वार्ता
More News
मारवाड़ और देश की जनता ने संकल्प लिया है कि 400 पार सीटों के साथ एक बार फिर मोदी सरकार: पूनिया

मारवाड़ और देश की जनता ने संकल्प लिया है कि 400 पार सीटों के साथ एक बार फिर मोदी सरकार: पूनिया

22 Apr 2024 | 11:35 PM

जोधपुर, 22 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने बाड़मेर और जोधपुर लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशी कैलाश चौधरी एवं गजेंद्र सिंह शेखावत के समर्थन में चुनाव प्रचार कर भाजपा को जिताने की अपील की।

see more..
image