Friday, Apr 19 2024 | Time 16:21 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


सीबीआई टीम ने किया केन्द्रीय कारागृह का निरीक्षण

अजमेर 19 जुलाई (वार्ता) राजस्थान में राज्य अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने आज अजमेर के केंद्रीय कारागृह में कैदियों से अवैध तौर पर मासिक वसूल करने के खिलाफ सर्च ऑपरेशन किया।
सीबीआई द्वारा किये गये औचक निरीक्षण कार्याही के दौरान भष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी), एटीएस तथा एसओजी. से जुड़े पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। सीबीआई टीम ने जांच कार्रवाई के बाद जेल के चार पुलिस कर्मचारियों एवं तीन अन्य को एसीबी की टीम ने अपनी निगरानी में ले लिया है।
सूत्रों के अनुसार पुराने कैदियों द्वारा नए कैदियों तथा उनके परिजनों से कथित तौर पर अवैध वसूली की शिकायतें लंबे समय से मिल रही थी और कुछ मामले उजागर हो जाने के बाद मासिक वसूली की पुष्टि भी हुई थी। इसी आधार पर आज एसीबी ने योजनाबद्ध तरीके से अजमेर के केंद्रीय कारागृह में कार्यवाही को अंजाम दिया।
गौरतलब है कि अजमेर केन्द्रीय कारागृह में हाईप्रोफाइल कैदी बंद है जो मिलीभगत के जरिए आने वाले नए कैदियों को डरा धमकाकर चौथ वसूली के काम को अंजाम देते है और इस कार्य में जेल का स्टाफ एवं दलालों की मिलीभगत की सूचनाएं सामने आई थी।
अनुराग रामसिंह
वार्ता
image