Tuesday, Apr 23 2024 | Time 19:43 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


तहसील का लिपिक 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

भीलवाड़ा 23 जुलाई (वार्ता) राजस्थान में भ्रस्टाचार निरोधक ब्यूरो ने भीलवाडा जिले की मांडल तहसील कार्यालय के लिपिक चैनसुख जीनगर एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लक्ष्मीलाल को आज 15 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी ने बताया की परिवादी चांदरास निवासी सत्यनारायण पारीक ने ब्यूरो को शिकायत की कि.चॉदरास ग्राम स्थित उसकी कृषि भूमि के संपरिवर्तन करने की एवज में माण्डल तहसील के लिपिक चैनसुख द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लक्ष्मीलाल के माध्यम से 16 हजार रूपये की मांगी जा रही है।
ब्यूरो टीम द्वारा शिकायत का सत्यापन कराने के बाद परिवादी से माण्डल तहसील कार्यालय में पन्द्रह हजार रूपये की रिश्वत राशि ग्रहण करते हुए आरोपी चैनसुख को गिरफ्तार किया गया। ब्यूरो ब्यूरो ने आरोपी लक्ष्मीलाल चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को भी गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। आरोपी को कल न्यायालय में पेश किया जायेगा।
अग्रवाल रामसिंह
image