Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:10 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


खाचरियावास ने अर्पित किये शहीदों को श्रद्धा सुमन

जयपुर, 26 जुलाई (वार्ता) राजस्थान के सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि ‘करगिल विजय दिवस, भारतीय सेना के अदम्य साहस से मिली विजय का प्रतीक है जिस पर पूरे देश को गर्व है।
श्री खाचरियावास ने करगिल युद्ध में हुए शहीदों को शुक्रवार को जनपथ स्थित अमर जवान ज्योति पर नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने धोखा देकर पहाड़ियों से हमारी सीमाओं पर हमला बोला लेकिन भारत की वीर सेना के सामने उनके होसले पस्त हो गए। करगिल से पहले भी यु़द्ध में हमारे रणबांकुरों ने पाकिस्तान को धूल चटाई है। उन्होंने कहा कि राजस्थान से भी बड़ी संख्या में वीर सपूतों ने इस युद्ध में भाग लेकर वीरगति पाई थी। देश उनका ऋणी है।
उन्होंने तेज बारिश के बीच 20वें करगिल विजय दिवस पर शहीदों को पुष्पान्जलि अर्पित कर सेल्यूट दिया। इस अवसर पर डायरेक्टर सैनिक कल्याण ने भी शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
रामसिंह
वार्ता
image