Friday, Mar 29 2024 | Time 18:34 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


झुंझुनू में भारी बरसात, घरों में घुसा पानी

झुंझुनू, 26 जुलाई (वार्ता) राजस्थान में झुंझुनू जिले में तीन दिन से जारी बरसात से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया और पानी घरों में घुसने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
बुधवार शाम से शुरू हुई बारिश आज शाम तक जारी रही जिससे सड़कों एवं गलियों ने तालाब का रूप ले लिया। सुबह शुरु हुई बारिश दिनभर चलती रही। बारिश के कारण शहर की सड़कों एवं गलियों में पानी भर गया। घरों एवं दुकानों में भी पानी घुस जाने पर लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बारिश से कई रास्तें बंद हो गए जिससे लोगों का आवागमन बाधित हुआ। मजदूरों को काम की छुट्टी करनी पड़ी तो रास्तों में भरे पानी की वजह से स्कूल बाल वाहिनियां भी लौट गईं।
झुंझुनू शहर में अग्रसेन सर्किल के नजदीक दिल्ली हाईवे पर लगे इंटरलॉक धंस जाने पर सड़क के नीचे से करीब पांच-से सात फीट दूरी तक मिट्टी कट गई। उधर लगातार जारी बारिश से कई सरकारी एवं निजी भवनों से पानी कमरों में आने लगा। बाद में शाम को थोड़ी देर के लिए धूप खिली, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।
शाम तक खेतड़ी में 85, बुहाना में 75, चिड़ावा में 70, सूरजगढ़ में 48, मलसीसर में 22, उदयपुरवाटी में 20
नवलगढ़ में 14, झुंझुनू में 13 एमएम बारिश दर्ज की गई।
सर्राफ सुनील
वार्ता
image