Friday, Apr 19 2024 | Time 10:19 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


जयपुर में मूसलाधार बारिश से

जयपुर 28 जुलाई (वार्ता) राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से रूक रूककर हो रही बारिश का दौर आज भी जारी रहा जबकि जयपुर में मूसलाधार बारिश से हुई।
राजधानी जयपुर में सुबह से बूंदा बादी होती रही बाद में शाम को मूसलाधार बारिश हुई जिससे शहर के सभी स्थानों में सडकें जलमग्न हो गयी। बीकानेर जिले में कई स्थानों पर सुबह छह बजे शुरू हुई मूसलाधार बारिश दोपहर तक जारी रही। इससे निचली बस्तियों में पानी भर गया। बारां में रविवार को रिमझिम बरसात हुई। किशनगंज थाना क्षेत्र के गोरधनपुरा गांव में नाला पार करते समय एक व्यक्ति बह गया था।
कोटा जिले में बारिश का दौर हल्का पड़ गया है। जोधपुर मंडल के मेडतारोड जोधपुर रेलमार्ग बीच खारिया खंगार उम्मेद स्टेशन के बीच कुछ समय पूर्व बनाए गए अंडरब्रिज में तेज बरसात से पानी भर गया।
मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटो में अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़ डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सिरोही, उदयपुर में भारी बरसात की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के अनुसार अजमेर में 54.6 मिलीमीटर बारिश हुई, भीलवाड़ा में 40.0 मिमी, जयपुर में 38.8 मिमी, कोटा में 151.8 मिमी, सवाईमाधोपुर में 68.0 मिमी, चित्तौड़ में 21.0 मिमी, उदयपुर में 34.6 मिमी, बाड़मेर में 1.8 मिमी, जैसलमेर में 21.8 मिमी, जोधुपर में 39.4 मिमी, माउंटआबू में 22.4मिमी, फलौदी में 19.8, बीकानेर में 0.5 तथा चूरू में 0.8 मिमी बारिश दर्ज की गयी।
राज्य में वर्षा के कारण तापमान में कमी आई है। दिन में तापमान में करीब 10 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है।
रामसिंह सुनील
वार्ता
More News
राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

18 Apr 2024 | 11:44 PM

जयपुर 18 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को हो रहे चुनाव में दो केंद्रीय मंत्री, दो सांसद, तीन पूर्व सांसद, राज्य के आधा दर्जन पूर्व मंत्री और तीन पूर्व विधायक सहित 114 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं।

see more..
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image