Saturday, Apr 20 2024 | Time 02:35 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


बीसलपुर बांध में दो मीटर पानी आया

अजमेर 29 जुलाई (वार्ता) सक्रिय मानसून की बारिश के चलते राजस्थान के चार जिलों की प्यास बुझाने वाला बीसलपुर बांध में अगले लगभग ढाई महीने के लिए पानी आ गया है।
विभाग के मुख्य अभियंता आई डी खान ने आज बताया कि बांध में अभी तक 306.70 आर.एल. मीटर पानी का संचय हुआ है यानि बरसात के समय सूखते बांध में 185 मीटर लेवल में बढ़ोत्तरी हुई है। उन्होंने बताया कि इस मौसम में अब तक दो मीटर पानी आ चुका है जिसके चलते बांध सें 15 नवंबर 2019 तक पीने के पानी की सप्लाई की जा सकेगी।
उन्होंने बताया कि अजमेर जयपुर सहित दो अन्य जिलों में की जाने वाली सप्लाई के लिए 638 मिलियन लीटर पानी बांध से लिया जाता है जिसमें जयपुर को 320, अजमेर 275 एम.एल. पानी की सप्लाई होती है। शेष पानी अन्य स्थानों पर की जाती है। इसके मद्देनजर ढाई महीने की पानी की आवक बांध में हो चुकी है और बरसात के चलते पानी के आने का सिलसिला निरंतर बना हुआ है।
श्री खान ने बताया कि बीसलपुर बांध का पानी 2004, 2006, 2014 और 2016 में ओवरफ्लो हुआ था। अभी चूंकि मानसून की सक्रियता बरकरार है और बांध में पानी की चार जिलों के माध्यम से आवक हो रही है इसलिए उम्मीद की जानी चाहिए कि इस बार भी बीसलपुर बांध में ओवरफ्लो संभव हो सकेगा।
अनुराग रामसिंह
वार्ता
image