Saturday, Apr 20 2024 | Time 11:47 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान विधानसभा में भाजपा सदस्यों ने किया बर्हिगमन

जयपुर 30 जुलाई (वार्ता) राजस्थान विधानसभा में विपक्ष भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सदस्यों ने आज राजधानी जयपुर में वैशाली नगर थाने में दुष्कर्म पीड़िता के आग लगाने एवं उसके बाद दम तोड़ देने के मामले को लेकर आज सदन का बर्हिगमन किया।
शून्यकाल में स्थगन प्रस्ताव के तहत भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने इस मामले को उठाते हुए कहा कि इस मामले में समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की और पीड़िता को न्याय नहीं मिला, जबकि वह जहां भी गई और उसके साथ दुष्कर्म हुआ उसकी पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
प्रतिपक्ष उपनेता राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि सरकार दुष्कर्म के मामलों के प्रति गंभीर नहीं है और गत मई जून में ही इस तरह के 180 मामले आये जिनमें 113 में कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर हस्तक्षेप करते हुए संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि श्री राठौड़ स्थगन प्रस्ताव के तहत नहीं बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीड़िता की जिस जिस थाने में सूचना दी गई हैं वह बताई जाये। इस दौरान विपक्षी सदस्यों एवं श्री धारीवाल के बोलने से थोड़ा शोरशराबा हुआ।
इसके बाद भाजपा सदस्य इस मामले को लेकर सदन का बर्हिगमन कर गये।
जोरा
वार्ता
image