Friday, Apr 19 2024 | Time 23:09 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


दयनीय परिवारों को दिया जा रहा है योजनाओं का लाभ-मेघवाल

जयपुर, 30 जुलाई (वार्ता) राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने आज विधानसभा में कहा कि जायल विधानसभा क्षेत्र के आर्थिक रूप से दयनीय परिवारों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ दिया जा रहा है।
श्री मेघवाल ने शून्यकाल में विधायक मंजू देवी के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर बताया कि जायल विधानसभा क्षेत्र के गांव दौतीणा, निम्बोडा, आवलियासर तथा सोनेली मे रह रहे आर्थिक रूप से दयनीय परिवारों को राज्य सरकार की वृद्धावस्था पेंशन, विशेष योग्यजन पेंशन, विधवा पेंशन, खाद्य सुरक्षा, मनरेगा, पालनहार, उज्ज्वला योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा आदि योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। इन परिवारों के दिव्यांग सदस्यों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी बनवाया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि गांव दौतीणा के परिवार के मानसिक रोगियों का इलाज मथुरादास माथुर अस्पताल, जोधपुर में कराया जा रहा है।
जोरा
वार्ता
image