Friday, Apr 19 2024 | Time 14:33 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


महिला पटवारी 91 हजार रू.की रिश्वत लेते गिरफ्तार

अलवर 30 जुलाई (वार्ता) राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अलवर जिले में महेसरा ग्राम पंचायत में कार्यरत महिला पटवारी सुमन मेघवाल को आज 91 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो सत्रों ने बताया कि परिवादी गुरूग्राम निवासी अजय यादव द्वारा प्रस्तुत परिवाद में कहा कि आरोपी पटवारी द्वारा 43 नामांतरण खोलने के एवज में प्रति नामांतरण 12 हजार रुपये के हिसाब से पांच लाख 16 हजार रुपये बिचोलिया अपने भाई राहुल तंवर के माध्यम से मांग की जा रही है। महिला पटवारी परिवादी से पूर्व में चार लाख 25 हजार रूपये की राशी ले चुकी थी, जिसके बदले पटवारी ने 42 रजिस्ट्री कर दी थी लेकिन एक रजिस्ट्री इसलिए नहीं की क्योकि 91 हजार रुपये बकाया थे।
ब्यूरो द्वारा शिकायत का सत्यापन करवाने के बाद मंगलवार को परिवादी से 91 हजार रुपये लेते ब्यूरो की टीम ने पटवारी और उसके भाई राहुल तंवर को दबोच लिया। ब्यूरो द्वारा आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। आरोपी को कल न्यायालय में पेश किया जायेगा।
जैन रामसिंह
वार्ता
More News
राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

18 Apr 2024 | 11:44 PM

जयपुर 18 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को हो रहे चुनाव में दो केंद्रीय मंत्री, दो सांसद, तीन पूर्व सांसद, राज्य के आधा दर्जन पूर्व मंत्री और तीन पूर्व विधायक सहित 114 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं।

see more..
image