Friday, Apr 19 2024 | Time 05:05 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


सुसाइड पॉइंट्स पर लगाये जायेंगे संकेत साईंन बोर्ड

बाडमेर 31 जुलाई (वार्ता) राजस्थान के बाडमेर में जिला प्रशासन द्वारा आत्महत्याओ के विरोध में आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से आरंभ किया गया .जीवन है अनमोल. कार्यक्रम में सहयोग करते हुए ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा शहर के सुसाइड पॉइंट्स पर संकेत साईंन बोर्ड लगाएगा।
ग्रुप फ़ॉर पीपल के संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि बाड़मेर जिले में आत्महत्या के बढ़ते मामलो में कमी लाने और जिंदगी के प्रति लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से ग्रुप फॉर पीपल ने जिला प्रशासन का सहयोग करने का निर्णय लिया। ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठोड ने बताया की बाडमेर शहर में रेल लाइन, सीमा जन कल्याण छात्रावास, जसदेर तालाब, रेलवे पटरियों के समीप ,पुराना जाटावास फाटक से आगे ,चोहटन की चिपल नाड़ी के पास, बालोतरा रेलवे फाटक सहित ऐसे पॉइंट चिन्हित किये है जंहा सर्वाधिक आत्महत्याए होती है वहां यह संकेत बोर्ड लगाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि ग्रुप फ़ॉर पीपल की प्रेरणा से समाज सेवी धन सिंह मौसेरी के सहयोग से यह कार्य किया जाएगा। इस संबंध में जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और मुख्यकार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनु से ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य के डी चारण ने आज मुलाकात कर चर्चा की।
भाटी रामसिंह
वार्ता
More News
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image