Wednesday, Apr 24 2024 | Time 17:03 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


टाइगर के हमले में पशुपालक की मौत

भरतपुर 31 जुलाई (वार्ता) राजस्थान में करौली जिले के मंडरायल मार्ग पर कल देर शाम नाहरदह बस्ती में मवेशी चराने गए एक पशुपालक की टाइगर के हमले में मौत होने का मामला सामने आया है।
सूत्रों ने बताया कि मवेशी चराने गया नाहरदह निवासी रूप सिंह माली के देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इसी दौरान आज सुबह बस्ती के समीप घने जंगल में रूप सिंह के खून से लथपथ कपड़े लाठी और चप्पल मिली। इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने घने जंगल में टाइगर को भी देखा। घटना की जानकारी के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और लोग लाठियां लेकर जंगल में पशुपालक को तलाशने लगे।
करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद नाले के समीप रूप सिंह का क्षत-विक्षत हालत में शव मिला। बताया गया है कि क्षेत्र के पशुपालकों ने दो दिन पहले टाइगर देखा था और इसकी सूचना वन अधिकारियों को दी लेकिन वन अधिकारियों ने उनकी बात को अनसुना कर दिया।
वन अधिकारी अब्दुल जलील ने बताया कि ग्रामीणों ने टाइगर के हमले की आशंका जताई है लेकिन पग मार्क से पुष्टि होने के बाद ही टाइगर के हमले की पुष्टि की जा सकेगी।
गुप्ता रामसिंह
वार्ता
image