Tuesday, Apr 23 2024 | Time 16:19 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


उत्तर पश्चिम रेलवे को सुरक्षा एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग शील्ड प्रदान की गई

जयपुर, 31 जुलाई (वार्ता) उत्तर पश्चिम रेलवे को सुरक्षा सम्बन्धी कार्यों और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में उत्कृष्ट कार्य के लिये शील्ड प्रदान की गयी है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि कल मुम्बई में आयोजित 64वें वार्षिक राष्ट्रीय रेल पुरस्कार समारोह में ये पुरस्कार दिये गए। रेलवे बोर्ड के चेयरमेन वी. के. यादव ने उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबन्धक टी. पी. सिंह, प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त एस. मयंक और प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर आर. के. आटोलिया को शील्ड प्रदान की।
पिछले वर्ष उत्तर पश्चिम रेलवे के सुरक्षा बल ने बेहतरीन कार्य किया है, जिसके लिये सुरक्षा शील्ड प्रदान की गई है जबकि विद्युत इंजीनियरिंग में उत्कृष्ट कार्य करते हुये अब तक 1272 किलोमीटर लाइनों के विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया है तथा 1117 किलोमीटर लाइन का कार्य प्रगति पर है। वृद्धजनों, दिव्यांगो तथा महिलाओं की सुविधा के लिए प्रमुख स्टेशनों पर 15 लिफ्ट तथा 24 सैट एस्केलेटर की सुविधा प्रदान की गयी है।
राष्ट्रीय रेल समारोह में उत्तर पश्चिम रेलवे के पांच रेलकर्मियों को भी सम्मानित किया गया।
सुनील
वार्ता
image