Friday, Apr 19 2024 | Time 16:56 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


एएनएम नर्सिंग भर्ती 2013 पूर्ण करवाने की मांग

झुंझुनू, 31 जुलाई (वार्ता) राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति ने राजस्थान के झुंझुनू में नर्सिंग भर्ती 2013 को पूरा करने की मांग को लेकर आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
इससे पहले बड़ी संख्या नर्सें रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची। नर्स प्रमिला ने बताया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने संविदा कर्मियों एवं फ्रेशर अभ्यर्थियों को समान रूप से स्थायी रोजगार देने के लिए नर्सिंग भर्ती 2013 की एएनएम पद पर 12 हजार 278 वैकेंसी निकाली थी। बोनस के चलते मामला हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया और फिर बीजेपी की सरकार आने पर यह भर्ती कांग्रेस सरकार की मानते हुए पदों में कटौती करके सिर्फ पांच हजार 559 पदों पर ही भर्ती प्रक्रिया पूरी की। जिससे सबसे ज्यादा मार फ्रेशर अभ्यर्थियों पर पड़ी।
उन्होंने नर्सिंग भर्ती 2013 एएनएम के पूरे पदों पर भर्ती करवाकर वंचित छह हजार 700 पदों पर भी भर्ती करने की मांग की।
सर्राफ सुनील
वार्ता
image