Friday, Apr 19 2024 | Time 15:01 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


ग्रामीणों पर गोली चलाने के आरोपी दो गौतस्कर गिरफ्तार

अलवर, 31 जुलाई (वार्ता) राजस्थान में अलवर के कठूमर थाना क्षेत्र में पहाड़ी गांव में ग्रामीणों पर गोली चलाकर फरार दो गौतस्करों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है।
ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए गौतस्कर सलीम का अलवर के अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक परिश देशमुख ने बताया कि कल तीन चार लोग गांव से गायों को चुराकर खेतों की तरफ लेकर जा रहे थे। नगला धनसिह रोड स्थित हैडपम्प पर गांव के युवक रामजीत, जीतराम, दलवीर, बलराम, महावीर ने उन्हें टोका तो वे गायों को खेतों की तरफ भगा ले गये। उनका पीछा किया गया तो उन्होने गोलियां चलाई। इस परभी वे रुक नहीं और उन्होंने मोटरसाइकिल से उनका पीछा करना जारी रखा।
उन्होंने बताया कि युवकों को नजदीक आता देख एक गौतस्कर ने गोली चला दी जिससे रामजीत घायल हो गया। बाद में युवकों ने गोली चलाने वाले गौतस्कर को पकड़ लिया, जबकि अन्य अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गये। पकड़े गये गौतस्कर की पहचान सलीम मेव के रुप में हुई। उससे एक देशी पिस्तौल और आठ कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में उसने अपने अन्य साथियों के नाम बताये। तब पुलिस ने आज साहून मेव निवासी वाहापुर थाना कैथवाडा जिला भरतपुर और जैकम मेव निवासी रसूलपुर थाना सीकरी जिला भरतपुर को गिरफ्तार कर लिया।
जैन सुनील
वार्ता
More News
राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

18 Apr 2024 | 11:44 PM

जयपुर 18 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को हो रहे चुनाव में दो केंद्रीय मंत्री, दो सांसद, तीन पूर्व सांसद, राज्य के आधा दर्जन पूर्व मंत्री और तीन पूर्व विधायक सहित 114 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं।

see more..
image