Saturday, Apr 20 2024 | Time 07:23 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


महाविद्यालयों में नियमित विद्यार्थियों को दी जा रही है छात्रवृति

अजमेर 02 अगस्त (वार्ता) राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2019 ग्यारहवीं वर्ग के कला, वाणिज्य और विज्ञान परीक्षा उत्तीर्ण कर महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालय में नियमित अध्ययनरत विद्यार्थियों को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा छात्रवृत्ति दी जा रही है।
बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि जो छात्र टॉप 20 पर्सन्टाइल की श्रेणी में आते है वे केंद्रीय छात्रवृत्ति के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्रालय राजस्थान बोर्ड के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को 3978 छात्रवृत्तियां प्रदान करेगा। स्नातक स्तर पर प्रतिवर्ष दस हजार रुपए तथा स्नातकोत्तर अध्ययन के लिए प्रतिवर्ष बीस हजार रूपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा कि राजस्थान बोर्ड के पात्र विद्यार्थियों की विभिन्न कैटेगिरी के कट ऑफ प्राप्त अंकों की सूची बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। छात्रवृत्ति हेतु विद्यार्थियों का चयन मंत्रालय के निर्धारित मापदंड के अनुसार होगा।
अनुराग रामसिह
वार्ता
image