Saturday, Apr 20 2024 | Time 02:58 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


मुठभेड़ के बाद 21 गौवंश मुक्त कराये

भरतपुर, 03 अगस्त (वार्ता) राजस्थान के भरतपुर में पुलिस ने आज गौतस्करों से मुठभेड़ के बाद 21 गोवंश को मुक्त कराया।
पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने बताया कि तड़के करीब तीन बजे एक वाहन में गौतस्करों द्वारा गौवंश ले जाने की सूचना मिलने पर पुलिस दल ने बौरई गांव के पास नाकाबंदी करके गौतस्करों को ललकारा तो गौतस्कर पुलिस पर गोलियां चलाते हुए नाकाबंदी तोड़कर सैंत गांव से कौंरेर होते हुए मालीपुरा की तरफ भाग गए। बाद में वे पुलिस की घेराबंदी को देख वाहन को छोड़कर मालीपुरा के जंगल मेें फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने वाहन से पांच मृत और 16 जिंदा गोवंश बरामद किया।
गुप्ता सुनील
वार्ता
image