Friday, Mar 29 2024 | Time 20:41 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


गहरे खड्डे में डूबने से चार युवकों की मौत

चुरु, 05 अगस्त (वार्ता) राजस्थान में चुरू जिले के सुजानगढ़ थाना क्षेत्र में आज एक गहरे खड्डे में डूबने से चार युवकों की मौत हो गई जबकि एक युवक को बचा लिया गया।
थानाप्रभारी मुश्ताक खां ने बताया कि गोपालपुरा गांव के सात आठ युवक नजदीक ही डूंगर बालाजी पहाड़ी पर एक बरसाती खड्डे पर दोपहर में गए थे। करीब 25 फुट गहरे इस खड्डे में बरसाती पानी भरा हुआ है। ये युवक पानी की सतह पर चप्पल फेंकने का खेल खेलने लगे। इसी दौरान चप्पल आगे गहरे पानी में चली गई, जिसे निकालने के प्रयास में एक युवक डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए उसके छह साथी भी कूद गए।
उन्होंने बताया कि एक दूसरे को बचाने के प्रयास में चार युवक डूब गए। एक युवक को दो युवकों ने बचा लिया। अपरान्ह करीब चार बजे इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी आपदा राहत प्रबंधन की टीम लेकर मौके पर गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतकों की पहचान महावीरसिंह, गजेंद्रसिंह, नरेंद्रसिंह और हेमसिंह के रूप में हुई है। ये सभी 17 से 21 वर्ष आयु के हैं। इनमें दो सगे भाई हैं। एक युवक का शव निकाल लिया गया है जबकि तीन युवकों के शव निकालने के प्रयास किये जा रहे हैं।
सेठी सुनील
वार्ता
image