Tuesday, Apr 23 2024 | Time 20:39 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में राज्यसभा उपचुनाव के लिये कार्यक्रम घोषित

जयपुर, 05 अगस्त (वार्ता) भारत निर्वाचन आयोग ने राजस्थान में राज्यसभा की एक सीट के लिये हो रहे उपचुनाव के कार्यक्रम की आज घोषणा की।
आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि उपचुनाव के लिये सात अगस्त को अधिसूचना जारी की जाएगी, नामांकन पत्र 14 अगस्त तक प्रस्तुत किये जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 16 अगस्त को होगी और 19 अगस्त को नाम वापस लिये जा सकेंगे। सूत्रों ने बताया कि जरुरी होने पर 26 अगस्त को सुबह नौ से चार बजे तक मतदान कराया जायेगा और उसी दिन शाम पांच बजे मतगणना होगी। 28 अगस्त तक चुनाव प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
उल्लेखनीय है कि राज्यसभा सदस्य मदनलाल सैनी के निधन के कारण रिक्त हुए स्थान के लिए यह उपचुनाव हो रहे हैैं।
सुनील
वार्ता
image