Friday, Mar 29 2024 | Time 04:13 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


डिग्गी मेें डूबने से दो युवकों की मौत

हनुमानगढ़, 05 अगस्त (वार्ता) राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के भिरानी थाना क्षेत्र में आज खेत में सिंचाई के लिए बनी पानी की डिग्गी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जोगीवाला गांव के राजेश नाई (19) और सुरेन्द्र मेघवाल दोपहर में अपने खेत में ग्वार की फसल में कीटनाशक दवा का छिड़काव करने गये थे। इनके खेतों के पास हनुमान यादव के खेत में सिंचाई के लिए एक बड़ी डिग्गी है। दोपहर बाद राजेश नाई (19) मटका लेकर पानी भरने उस डिग्गी पर गया तभी संतुलन बिगड़ने से वह डिग्गी में जा गिरा। सुरेन्द्र ने उसे डिग्गी में गिरते हुए देखा तो बचाने के लिए उसने शोर मचाया। साथ ही वह खुद भी डिग्गी में कूद गया।
पुलिस ने बताया कि आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण भागकर आये और उन्होंने दोनों युवकों को बाहर निकाला और भादरा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिये गये। गांव मेें देर शाम गमगीन माहौल में इनका अन्तिम संस्कार कर दिया गया।
सेठी सुनील
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image