Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:48 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


लैबोरेटरी बंद रखकर संचालकों ने किया प्रदर्शन

श्रीगंगानगर, 06 अगस्त (वार्ता) राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले में प्राइवेट लैबोरेटरी के संचालकों ने आज जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर राजस्थान पैरामेडिकल काउंसिल के नए प्रावधानों का विरोध किया।
इसके विरोध में लैबोरेटरी संचालकों ने एक दिन के हड़ताल रखी। इससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जिला अस्पताल सहित जिले के सरकारी अस्पतालों में लैबोरेटरी में काफी भीड़भाड़ रही। श्रीगंगानगर में नेहरू पार्क में सुबह पूरे जिले से आए बड़ी संख्या में लैबोरेटरी संचालक एकत्रित हुए जहां से जुलूस के रूप में जिला कलेक्टर पहुंचे और एसडीएम को मांगों का ज्ञापन दिया।
श्रीगंगानगर पैरामेडिकल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुमार मुटनेजा की अगुवाई में प्रदर्शन करते हुए प्रदेश सरकार से मांग की कि वर्ष 2014 में गठित की पैरामेडिकल काउंसिल के कुछ प्रावधानों में संशोधन करते हुए पुराने लैबोरेटरी संचालकों को राहत प्रदान की जाए। श्री मुटनेजा ने बताया कि पैरामेडिकल काउंसिल अस्तित्व में आने से पहले राजस्थान में लैबोरेटरी पर नियंत्रण रखने के लिए कोई संस्था नहीं थी। काउंसिल के अस्तित्व में आने के बाद पुराने लैबोरेटरी संचालकों के सामने संकट की स्थिति पैदा हो गई।
उन्होंने बताया कि अगर सरकार ने उनकी मांगों पर जल्दी सकारात्मक कदम नहीं उठाया तो आगे कड़ा रुख अपनाया जाएगा।
सेठी जोरा
वार्ता
More News
दूसरे चरण में बिरला, गहलोत, वसुंधरा, शेखावत सहित कई नेताओं की दांव पर लगी राजनीतिक प्रतिष्ठा

दूसरे चरण में बिरला, गहलोत, वसुंधरा, शेखावत सहित कई नेताओं की दांव पर लगी राजनीतिक प्रतिष्ठा

25 Apr 2024 | 7:46 PM

जयपुर 25 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के द्वितीय चरण में 13 लोकसभा क्षेत्रों में शुक्रवार को होने वाले चुनाव में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं वसुंधरा राजे, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत एवं कैलाश चौधरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सी पी जोशी एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा सी पी जोशी सहित कई नेताओं की राजनीतिक प्रतिष्ठा दांव पर लगी हैं।

see more..
गुप्ता ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की

गुप्ता ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की

25 Apr 2024 | 7:00 PM

टोंक, 25 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने मतदाताओं से शुक्रवार को होने वाले लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की हैं।

see more..
image