Friday, Mar 29 2024 | Time 17:39 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


खारी नदी में डूबने से तीन बच्चों की मौत

अजमेर, 06 अगस्त (वार्ता) राजस्थान में अजमेर जिले के सावर थाना क्षेत्र में आज खारी नदी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई जबकि चार अन्य को बचा लिया गया।
जांच अधिकारी रमन जोशी ने बताया कि क्षेत्र में करीब पांच बजे भारी बारिश के बाद सात स्कूली बच्चे खारी नदी का पानी देखने के लिए गोपालपुरा गांव में पहुंचे थे। वे नदी बहाव क्षेत्र की ओर चल गये जिससे अचानक पानी बढ़ने से वे उसमें डूब गये। वहां मौजूद ग्रामीणों ने चार बच्चों को बचा लिया लेकिन 13-14 वर्ष के उर्मिला, किरण और प्रकाश डूब गये।
उन्होंने बताया कि इत्तिला मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। ग्रामीणों ने दो बच्चों के शव निकाल लिये। बाद में और गोताखोरों को बुलाकर तीसरे बच्चे का भी शव निकाल लिया गया। तीनों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है।
अजमेर जिले में आज सर्वाधिक वर्षा सावर में 53 मिलीलीटर दर्ज की गई जिसके चलते खारी नदी में आज तेज गति से पानी की आवक हुई जिसे देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। ग्रामीणों ने रोष जाहिर किया है कि नदी क्षेत्र पर सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है।
अनुराग सुनील
वार्ता
image