Friday, Apr 19 2024 | Time 07:21 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


मतदान की गोपनीयता भंग करने पर भाजपा नेता के विरुद्ध मुकदमा

श्रीगंगानगर 07 अगस्त (वार्ता) राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान की गोपनीयता को भंग करने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।
राज्य में लोकसभा चुनाव के दौरान छह मई को मतदान के दिन ही सोशल मीडिया पर अनेक वीडियो और तस्वीरें ईवीएम से वोट डालते और वीवीपैट मशीन की पर्चियां वायरल हुई। इस पर जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा था कि इसके लिए जिम्मेवार लोगों के खिलाफ जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अब जिले के नई मंडी घड़साना थाना में एक पोलिंग बूथ के प्रभारी अधिकारी भूपेंद्रसिंह ने भाजपा नेता कालूराम पैंसिया पर गोपनीयता भंग करने का मुकदमा दर्ज कराया है।
थाना प्रभारी कुलदीप वालिया ने आज बताया कि यह मामला पहले भी संज्ञान में आ गया था। तब कालूराम पेंसिया का कहना था कि उसने एक सोशल मीडिया साइट से वीवीपैट मशीन का फोटो वीडियो डाउनलोड कर आगे अपलोड किया था। मूल रूप से फोटो वीडियो उसने नहीं बनाया। कालूराम ने यह भी बताया कि जिस बूथ का वीडियो-फोटो वायरल हुआ है उस बूथ पर उनका वोट ही नहीं है। इसलिए इस बूथ पर उनके जाने का सवाल ही नहीं है।
श्री वालिया ने बताया कि क्योंकि सोशल मीडिया में इसे कालूराम पैंसिया ने अपलोड किया है, इसलिए उसे नामजद करते हुए पोलिंग बूथ प्रभारी ने मुकदमा दर्ज कराया है। आगे जांच पड़ताल की जा रही है कि वास्तव में यह वीडियो-फोटो किसने बनाया और सोशल मीडिया में वायरल किया।
सेठी जोरा
वार्ता
More News
राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

18 Apr 2024 | 11:44 PM

जयपुर 18 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को हो रहे चुनाव में दो केंद्रीय मंत्री, दो सांसद, तीन पूर्व सांसद, राज्य के आधा दर्जन पूर्व मंत्री और तीन पूर्व विधायक सहित 114 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं।

see more..
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image