Saturday, Apr 20 2024 | Time 20:30 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


पूर्वी राजस्थान के 17 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी

जयपुर, 08 अगस्त (वार्ता) मौसम विभाग ने राजस्थान के 17 पूर्वी एवं दक्षिणी जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी दी है।
विभाग ने आज बताया कि बांसवाड़ा, भीलवाडा, बूंदी, चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ में अगले 24 से 48 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर भारी तथा कुछ एक स्थानों पर अत्यधिक वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा अजमेर, बाराँ, दौसा, झालावाड़, कोटा, सवाई माधोपुर, टोंक, धौलपुर, डुंगरपुर, सिरोही, उदयपुर और राजसमंद जिलों में कई स्थानों पर अगले 24 से 48 घंटों के दौरान भारी बारिश होने का अनुमान हैं। पूर्वी राजस्थान के अधिकांश जिलों में इस दौरान गरज के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है।
इस बीच सुबह 8.30 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक चार सेंटीमीटर बारिश भीलवाड़ा में रेकॉर्ड की गई। अजमेर और चित्तौड़गढ़ में 2.5 सेंटीमीटर, अलवर और जोधपुर में एक सेंटीमीटर बरसात हुई। जयपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, सीकर, बाड़मेर और उदयपुर में हल्की बारिश हुई।
सुनील
वार्ता
More News
देश में आरक्षण को कभी नहीं हटाने दिया जायेगा: शाह

देश में आरक्षण को कभी नहीं हटाने दिया जायेगा: शाह

20 Apr 2024 | 7:53 PM

कोटा 20 अप्रैल (वार्ता) केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर आरक्षण को लेकर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि अगर वह आरक्षण हटाना भी चाहती है तो भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आरक्षण को किसी भी हालत में हटाने नहीं देगी।

see more..
image