Friday, Mar 29 2024 | Time 20:38 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


पुलिसकर्मी अपने कर्तव्य का करे पालन-दक

अजमेर 10 अगस्त (वार्ता) राजस्थान के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (आयोजना) भूपेंद्र कुमार दक ने कहा है कि पुलिसकर्मियों को संवैधानिक दायरे में रहकर आम लोगों एवं पीड़ितों की मदद कर अपने कर्तव्य की पालना करनी चाहिए।
श्री दक आज राजस्थान में अजमेर के किशनगढ़ स्थित पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र (पीटीएस) परिसर में नव आरक्षित 64वां आरक्षी बैच दीक्षांत समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने नये पुलिसकर्मियों का आह्वान करते हुए कहा कि पुलिस में पीड़ित मानवता की सेवा करने का अवसर प्रदान होता है और हमारा दायित्व है कि हम संवैधानिक दायरे में रहकर आम लोगों एवं पीड़ितों की मदद कर अपने कर्तव्य की पालना करें।
उन्होंने कहा कि पुलिस के आधुनिकीकरण एवं कल्याण की दिशा में आने वाले समय में अनेक फैसले लिए जाएंगे। इसके लिए निदेशालय एवं सरकार के स्तर पर बातचीत चल रही है। इससे पहले श्री दक ने दीक्षांत समारोह में 222 आरक्षी सिपाहियों को शपथ दिलाई और पासिंग आउट दीक्षांत परेड की सलामी ली।
इस अवसर पर उन्होंने श्रेष्ठ प्रशिक्षकों को सम्मानित भी किया। इस मौके पर जिले के कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
अनुराग जोरा
वार्ता
image