Friday, Mar 29 2024 | Time 14:49 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


पर्यटकों के धौलपुर के दमोह नहीं जाने की सलाह

भरतपुर 11 अगस्त (वार्ता) राजस्थान में सवाईमाधोपुर के जंगलों में अपने साथी बाघ से वर्चस्व की लड़ाई में हारकर करौली होते हुए धौलपुर पहुंचे बाघ 104 के कारण पर्यटकों को थोड़े समय के लिए धौलपुर के दमोह न जाने की सलाह दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धौलपुर के वन बिभाग ने इस सम्बंध में पर्यटकों के दमोह जाने पर पाबंदी लगाते हुए बाघ की हलचल से लोगों के साथ किसी भी तरह के हादसे की आशंका के मद्देनजर कुछ समय के लिए पर्यटकों को दमोह नहीं जाने की सलाह दी है। उल्लेखनीय है कि सरमथुरा के पास बीहड़ों में इन दिनों दमोह का झरना अपने पूरे वेग से गिर रहा है और इस दौरान काफी पर्यटक आते है।
गौरतलब है कि बाघ ने सरमथुरा के गौशाला में फिलहाल अपना अस्थाई आशियाना बनाया है। बाघ को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। अलवर एवं सवाईमाधोपुर के विशेषज्ञ चार दिन से बाघ की तलाश में लगे हुए है, लेकिन वह जगह बदलने के कारण पकड़ में नहीं आ पा रहा है।
गुप्ता जोरा
वार्ता
More News
ट्रोले की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

ट्रोले की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

29 Mar 2024 | 1:26 PM

झुंझुनू 29 मार्च (वार्ता) राजस्थान में झुंझुनू जिले के खेतड़ी क्षेत्र में मेहाड़ा के गोरीर-रामबास सड़क पर एक ट्रोले की टक्कर से मोटरसाईकिल सवार युवक की मौत हो गई।

see more..
image