Saturday, Apr 20 2024 | Time 02:15 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


कांग्रेस सरपंच के निलम्बन पर सचिन पायलट का पुतला फूँका

भीलवाड़ा, 14 अगस्त (वार्ता) राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी ग्राम पंचायत के सरपंच वरिष्ठ कांग्रेस नेता जमनालाल डिडवानिया को राज्य सरकार द्वारा निलंबित करने के विरोध में आज सरपंच के समर्थकों ने उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का पुतला जलाकर मुख्यमंत्री के नाम उप खंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा ।
सरपंच समर्थकों ने ज्ञापन में बताया कि पंचायत का चुनाव आम जनता मतदान करके करती है और ग्राम विकास के लिये सरपंच का चयन किया जाता हैं, लेकिन हाल में राजस्थान सरकार पंचायत राज विभाग केबिनेट मंत्री सचिन पायलट द्वारा बिना सुनवाई का अवसर दिये नियमों के परे जाकर धारा 38 के तहत पंचायत राज की कार्रवाई करते हुये कोटड़ी सरपंच जमनालाल डिडवानिया का निलम्बन किया गया है जो घोर निन्दनीय होने के साथ जनहित में नहीं हैं ।
उल्लेखनीय है कि पंचायत राज विभाग द्वारा गत दिनों धारा पंचायत एक्ट की धारा 38 के तहत कोटडी सरपंच को नोटिस देते हुये 30 दिवस में जवाब मांगा, लेकिन जवाब देने के समय से पहले ही बिना सुनवाई का अवसर दिये कोटड़ी सरपंच कर दिया गया निलम्बित कर दिया गया।
महेश सुनील
वार्ता
image