Thursday, Apr 25 2024 | Time 09:08 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिये 1100 करोड़ खर्च होंगे-डोटासरा

श्रीगंगानगर, 16 अगस्त (वार्ता) राजस्थान में शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए करीब 1100 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे।
राजस्थान के शिक्षा राज्यमंत्री गोविन्दसिंह डोटासरा ने आज श्रीगंगानगर में राजकीय उच्च माध्यमिक कन्या विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि राज्य के विद्यालयों की दशा सुधारने, अच्छे अध्ययनकक्ष उपलब्ध करवाने, लैब कम्प्यूटर इत्यादि सुविधाओं के लिये राज्य भर के विद्यालयों में वर्ष 2019-20 में 1100 करोड़ रूपये की राशि व्यय की जायेगी। उन्होंने कहा कि श्रीगंगानगर जिले में विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनकक्षों के निर्माण के लिये 17.5 करोड़ रूपये की राशि व्यय की जायेगी। श्रीगंगानगर ब्लॉक के लिये 2.51 करोड़, सादुलशहर ब्लॉक के लिये 3.37 करोड़, रायसिंहनगर के लिये 1.67 करोड़, अनूपगढ के लिये 3.86 करोड़, तथा करणपुर ब्लॉक के लिये 5.86 करोड़ रूपये की राशि व्यय कर अध्ययन कक्षों का निर्माण करवाया जायेगा।
श्री डोटासरा ने कहा कि शिक्षा विभाग का दायित्व लेने के बाद शिक्षा में गुणात्मक सुधार के कई कार्य तथा नवाचार किये गये है। शिक्षा के केलेण्डर में बदलाव के साथ-साथ किसी भी वीआईपी के आवागमन पर बच्चों द्वारा फूल बरसाने जैसे कार्यों को नही करने के लिये कहा गया है।
गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिये अंग उपकरणों की जरूरत वाले 300 से अधिक बच्चों को 26 लाख रूपये की राशि के उपकरण वितरित किये गये हैं। डोटासरा ने कहा कि राजस्थान के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर एक-एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारम्भ किया गया है। जो बच्चे गरीब परिवारों के है तथा अंतिम छोर पर है, ऐसे बच्चे अंगेजी माध्यम के विद्यालयों में पढ़ सकेगें। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर एक योजना तैयार की गयी है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों को ब्लॉक स्तर पर प्रारम्भ किये
जाये।
सेठी सुनील
वार्ता
More News
कंगना रनौत का जैसलमेर, बाड़मेर एवं बालोतरा मे रोड शो

कंगना रनौत का जैसलमेर, बाड़मेर एवं बालोतरा मे रोड शो

24 Apr 2024 | 11:20 PM

बाड़मेर/जैसलमेर/बालोतरा 24 अप्रैल (वार्ता) फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में बाड़मेर, जैसलमेर एवं बालोतरा जिला मुख्यालयों पर रोड शो किया जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा।

see more..
भाजपा पहले मतदान के बाद आ गई हैं बैक फुट पर: पायलट

भाजपा पहले मतदान के बाद आ गई हैं बैक फुट पर: पायलट

24 Apr 2024 | 10:42 PM

टोंक 24 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने इस लोकसभा चुनाव को बदलाव का चुनाव बताते हुए कहा है कि प्रदेश में पहले चरण के मतदान के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बैक फुट पर आ गई है, इसलिए इनकी बातें प्रखर हो गई और मंगल सूत्र, मुसलमान, मस्जिद और मंदिर ये सब बातें होने लगी है।

see more..
image