Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:42 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


जमीन के नाम पर नौ लाख की धोखाधड़ी

श्रीगंगानगर, 17 अगस्त (वार्ता) राजस्थान के श्रीगंगानगर में जमीन के नाम पर एक कबाड़ी के साथ नौ लाख रुपए से अधिक की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है।
पुलिस के अनुसार पुरानी आबादी में शक्तिनगर निवासी आशीष की रिपोर्ट के आधार पर इस बोर में डी ब्लॉक निवासी मनोज अग्रवाल और सरस्वती नगर निवासी इंद्रपाल बिश्नोई के खिलाफ जालसाजी और धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया गया है।
कबाड़ का काम कर रहे आशीष भठेजा का कबाड़ स्टोर के लिए जगह खरीदने के लिए मनोज अग्रवाल नाम के व्यक्ति ने इंद्रपाल बिश्नोई से संपर्क कराया और चक 4-एम एल में इंद्रपाल की एक बीघा भूमि बताकर सौदा कराया। सौदे की एवज में छह लाख रूपये इंद्रपाल को दिलवा दिए। जमीन में आने जाने के रास्ते के लिए भी तीन लाख पच्चीस हजार रुपए और ले लिए। इसके बाद में पता चला कि यह जमीन इंद्रपाल की नहीं बल्कि किसी और की है। इसके बाद आशीष ने दोनों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच रही है।
सेठी जोरा
वार्ता
image