Thursday, Apr 25 2024 | Time 15:49 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


जयपुर में सजेगा बच्चों के लिए फिल्मों का कुम्भ

जयपुर 20 अगस्त (वार्ता) राजस्थान की राजधानी जयपुर में छब्बीस अगस्त से तीन दिवसीय आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल एवं सोलह इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जायेगा।
जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (जिफ) ट्रस्ट की ओर से 26 से 28 अगस्त सुबह साढ़े आठ से दोपहर एक बजे तक गुलाबी नगरी में आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल और 16 इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स का आयोजन एक साथ किया जायेगा।
जिफ के अनुसार विशेष रूप से बच्चों के लिए बनाए गए इस फिल्म उत्सव का उद्देश्य दुनिया भर के देशों से आई फ़िल्मों को नन्हें दर्शकों तक पहुँचाना रहेगा। फ़िल्मों में खास रहेगी कनाडा में बनी एनिमेशन फ़ीचर फिल्म रेस टाइम। बेनॉइट गॉडबाउट निर्देशित इस फिल्म में बचपन के उतार चढ़ावों को रोमांचक तरीक़े से दिखाया गया है, वहीं भारत में बनी वो जो था एक मसीहा मौलाना आज़ाद प्रदर्शित होगी।
इस दौरान भारत में बनी फिल्म बघीरा एवं बेल्जियम में बनी फिल्म सैकंड चांस भी खास रहेगी। तीन दिनों में भारत में बनी 15 फ़िल्में तथा दूसरे देशों की 31 फ़िल्में दिखाई जायेगी। इस तरह 19 देशों की अनेक विषयों पर आधारित 46 फ़िल्में प्रदर्शित होगी।
फ़िल्मों का प्रदर्शन जयपुर शहर के जय श्री पेडीवाल हाई स्कूल, महाराजा सवाई मानसिंह विद्यालय, डॉल्फ़िन पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रिज कोर्ट हाई स्कूल और संस्कार स्कूल ऑडिटोरियम्स में होगा। लगभग पन्द्रह हजार बच्चे एक साथ फिल्म देख सकेंगे। पिछले वर्ष आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल में आठ हजार बच्चे आए थे। इस बार पन्द्रह हजार बच्चों के पहुंचने की संभावना है।
शहर में राजस्थान के फिल्म टूरिज़म को बढ़ावा देने के लिए “पीएचडीसीसीआई फिल्म टूरिज्म फेस्टिवल” का आयोजन भी किया जायेगा । कार्यक्रम का आयोजन पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री, सपोर्टेड बाय टूरिज्म डिपार्टमेंट, राजस्थान गवर्नमेंट और इन असोसिएसन विथ जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के साथ होने जा रहा है।
जोरा
वार्ता
More News
द्वितीय चरण वाले लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक कार्मिक कर चुके हैं मतदान

द्वितीय चरण वाले लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक कार्मिक कर चुके हैं मतदान

25 Apr 2024 | 11:22 AM

जयपुर, 25 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान में द्वितीय चरण वाले 13 लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिक फेसिलिटेशन सेंटर्स पर अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके हैं।

see more..
कंगना रनौत का जैसलमेर, बाड़मेर एवं बालोतरा मे रोड शो

कंगना रनौत का जैसलमेर, बाड़मेर एवं बालोतरा मे रोड शो

24 Apr 2024 | 11:20 PM

बाड़मेर/जैसलमेर/बालोतरा 24 अप्रैल (वार्ता) फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में बाड़मेर, जैसलमेर एवं बालोतरा जिला मुख्यालयों पर रोड शो किया जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा।

see more..
भाजपा पहले मतदान के बाद आ गई हैं बैक फुट पर: पायलट

भाजपा पहले मतदान के बाद आ गई हैं बैक फुट पर: पायलट

24 Apr 2024 | 10:42 PM

टोंक 24 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने इस लोकसभा चुनाव को बदलाव का चुनाव बताते हुए कहा है कि प्रदेश में पहले चरण के मतदान के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बैक फुट पर आ गई है, इसलिए इनकी बातें प्रखर हो गई और मंगल सूत्र, मुसलमान, मस्जिद और मंदिर ये सब बातें होने लगी है।

see more..
image