Thursday, Apr 25 2024 | Time 08:01 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजीव ने संचार क्रांति का मिशन बनाकर किया काम-गहलोत

जयपुर 20 अगस्त (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने देश में संचार क्रांति का एक मिशन बनाकर काम किया और आज उसके परिणाम सबके सामने है।
श्री गहलोत आज यहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में राजीव गांधी की 75वीं जयंती के अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि उस जमाने में जब राजीव गांधी कहते थे कि हमें 21वीं सदी में जाना है तो अधिकांश लोग उनकी बात समझ नहीं पाते थे। उस जमाने में टेलीफोन भी दुर्लभ था, लेकिन उन्होंने संचार क्रांति का एक मिशन बनाकर कार्य किया और आज गॉंव-गॉंव, घर-घर कम्प्यूटर, इन्टरनेट और मोबाईल मौजूद है जो राजीव गांधी की सोच का ही परिणाम है।
उन्होंने कहा कि देश का 73वां एवं 74वां संविधान संशोधन होने के कारण ही आज पंचायती राज एवं नगर निकायों के चुनाव सम्पन्न होते हैं जिससे आमजन को स्वयं के बारे में निर्णय लेने का अधिकार प्राप्त हुआ है, यह भी उनकी देश की जनता को दी गई सौगात है। उन्होंने कहा कि राजीव गॉंधी के कारण ही महिलाओं की पंचायती राज संस्थाओं में भागीदारी सुनिश्चित हुई है। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को अपने देश की सरकार चुनने का अधिकार राजीव गांधी ने प्रदान किया, जब मतदान की उम्र 21 वर्ष से 18 वर्ष की गई तो देश के युवाओं को अपनी तरक्की में भागीदारी निभाने का अधिकार प्राप्त हुआ।
उन्होंने कहा कि राजीव गॉंधी की प्राथमिकता में हमेशा से ही देश के गरीब एवं आमजन रहे। उनकी प्रेरणा से कांग्रेस की सरकार ने देश में सूचना का अधिकार, फूड गारण्टी योजना जैसे कार्यक्रम लागू किये और इन्दिरा गॉंधी ने देश को एक रखने के लिये अपने जीवन तक का बलिदान दे दिया, किन्तु आज सेना, धर्म, राष्ट्रवाद के नाम पर राजनीति की जा रही है और देश को बांटने का काम साम्प्रदायिक शक्तियां कर रही है जिनसे हमें मजबूती के साथ निपटना होगा तथा कांग्रेस की सोच को आमजन तक पहुंचाने का कार्य करना होगा।
उन्होंने कहा कि राजीव गांधी के विचारों को आमजन तक पहुंचाने का कार्य सालभर किया जायेगा यही हमारी ओर से उनको सच्ची श्रृंद्धाजलि होगी।
उन्होंने कहा कि उनका सौभाग्य है कि उन्हें राजीव गांधी के साथ मंत्रीमण्डल में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ था। उन्होंने कहा कि राजीव गॉंधी जी की सोच आमजन के हितार्थ कार्य करने की रही जिसका उदाहरण श्री गहलोत ने एक घटना से बताया कि राजीव गॉंधी जोधपुर के दौरे पर थे उस वक्त जोधपुर शहर में पानी की बेहद किल्लत थी। उन्होंने कहा कि राजीव गॉंधी के स्वागत कार्यक्रम में उन्होंने जोधपुर शहर को इन्दिरा गॉंधी नहर का पानी देने की मांग की, तो राजीव गॉंधी ने उसी कार्यक्रम में हाथों-हाथ आमजन के हित में निर्णय लेते हुए जोधपुर शहर को इन्दिरा गॉंधी नहर से पानी दिये जाने की घोषणा कर दी और उक्त प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग खुद प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा की गई जिस कारण ना सिर्फ जोधपुर बल्कि बाड़मेर, बीकानेर, पाली सहित अनेक जिलों में पीने का पानी पहुंच गया।
जोरा
वार्ता
More News
कंगना रनौत का जैसलमेर, बाड़मेर एवं बालोतरा मे रोड शो

कंगना रनौत का जैसलमेर, बाड़मेर एवं बालोतरा मे रोड शो

24 Apr 2024 | 11:20 PM

बाड़मेर/जैसलमेर/बालोतरा 24 अप्रैल (वार्ता) फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में बाड़मेर, जैसलमेर एवं बालोतरा जिला मुख्यालयों पर रोड शो किया जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा।

see more..
भाजपा पहले मतदान के बाद आ गई हैं बैक फुट पर: पायलट

भाजपा पहले मतदान के बाद आ गई हैं बैक फुट पर: पायलट

24 Apr 2024 | 10:42 PM

टोंक 24 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने इस लोकसभा चुनाव को बदलाव का चुनाव बताते हुए कहा है कि प्रदेश में पहले चरण के मतदान के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बैक फुट पर आ गई है, इसलिए इनकी बातें प्रखर हो गई और मंगल सूत्र, मुसलमान, मस्जिद और मंदिर ये सब बातें होने लगी है।

see more..
मोदी के नेतृत्व में भाजपा गरीब को गणेश मानकर करती है सेवा: भजनलाल

मोदी के नेतृत्व में भाजपा गरीब को गणेश मानकर करती है सेवा: भजनलाल

24 Apr 2024 | 10:33 PM

प्रतापगढ़, 24 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीब कल्याण, विकास, सीमा सुरक्षा तथा दुनिया में देश का गौरव बढ़ाने के लिए काम करते हैं और उनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गरीब को गणेश मानकर सेवा का कार्य कर रही है।

see more..
image