संस्कृत महाविद्यालय को मिला नया भवन" />
Friday, Apr 19 2024 | Time 20:31 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


dir="ltr">संस्कृत महाविद्यालय को मिला नया भवन

अजमेर 20 अगस्त (वार्ता) राजस्थान के अजमेर में जर्जर भवन में संचालित राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय को छात्रों के विरोध के कारण नए भवन में स्थान्नरित करना पड़ा है।
प्रदेशभर के महाविद्यालयों में होने जा रहे छात्रसंघ चुनाव के तहत अजमेर के गंज स्थित राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा मुख्यमंत्री से लेकर कॉलेज प्रशासन का पुतला फूंकने, प्रदर्शन करने तथा चुनाव का पूरी तरह बहिष्कार करते हुए नामांकन में ही भाग नहीं लेने की घोषणा के बाद निदेशालय संस्कृत शिक्षा जयपुर ने एक कार्यालय आदेश के जरिए तत्काल प्रभाव से पुराने जर्जर भवन में चल रहे महाविद्यालय को नवनिर्मित भवन में स्थानांतरित करने के आदेश जारी कर दिए है। नया भवन भाजपा शासन में तैयार हुआ और करीब एक साल से उद्घाटन के लिए तरसता रहा। विद्यार्थियों द्वारा अनेकों बार मांग किए जाने के बावजूद महाविद्यालय को स्थानांतरित नहीं किया गया। लेकिन बीते कल किए गए आंदोलन के असर कारक परिणाम अब सामने आ गए।
अनुराग पारीक वार्ता
image