Saturday, Apr 20 2024 | Time 08:49 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


मिठाई नहीं बदलने पर गोलिंयां चली

अलवर 20अगस्त (वार्ता) राजस्थान के अलवर जिले के किशनगढ़बास के समीपवर्ती ग्राम घाटी का बास बाघोड़ा में हलवाई की दुकान पर लड्डू बदलने को लेकर बीती देर रात दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया।
खूनी संघर्ष के दौरान लाठी-फर्सी लेकर दोनों ही पक्ष भिड़ गए। जिसमें फायरिंग भी की गई। घटना में 5 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए किशनगढ़बास सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से तीन जनों को गंभीर हालत में अलवर अलवर रैफर कर दिया गया। घायलों में एक पक्ष के आशु एवं अरशद का किशनगढ़बास सीएचसी में उपचार चल रहा है। दूसरे पक्ष के तौफीक, ताहिर एवं अख्तर को अलवर रैफर किया गया है। अस्पताल के डॉ. राजेश यादव ने बताया कि झगड़े के दौरान एक व्यक्ति के हाथ में छर्रा लगा हुआ था, जिसे निकाला गया। थानाधिकारी मोहन सिंह ने बताया कि रात करीब 8 बजे झगड़े की सूचना पर मौके पर पहुंचे। वहां घायलों के अलावा कोई नहीं मिला। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। मामले में अभी तक किसी पक्ष ने थाने में मुकदमा दर्ज नहीं कराया है।
सुनील पारीक
वार्ता
image