Thursday, Mar 28 2024 | Time 16:00 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


पुष्कर सरोवर का जलस्तर घटने लगा

अजमेर 21 अगस्त (वार्ता) राजस्थान के अजमेर जिले में तीर्थराज पुष्कर स्थित पवित्र सरोवर अच्छी बरसात के कारण लबालब हो गया लेकिन इसका जलस्तर घटना चिंता का विषय बनता जा रहा है।
इस महीने के पहले पखवाड़े में मूसलाधार बारिश के कारण सरोवर का जलस्तर करीब 32 फुट तक पहुंच गया जिससे तीर्थपुरोहितों, देशी विदेशी पर्यटकों, श्रद्धालुओं तथा स्थानीय नागरिकों में हर्ष की लहर दौड़ गई और लोग सरोवर के दीदार करने विभिन्न घाटों पर पहुंचने लगे। लेकिन गत पांच दिनों में जिस तरह से सरोवर का जलस्तर कम हो रहा है, वह चिंता का विषय बनता जा रहा है।
जलस्तर गिरने के कारणों का फिलहाल कोई पता नहीं चल पाया है लेकिन माना जा रहा है कि भूमिगत जल रिसाव के कारण सरोवर का जल स्तर निरंतर घट रहा है। बताया जा रहा है कि पांच दिनों में सरोवर का जलस्तर चार फुट तक नीचे चला गया।
तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि शीघ्र तकनीकी विशेषज्ञ दल पुष्कर भेजकर घटते जलस्तर के कारणों तथा सरोवर में पानी की रोकथाम के प्रभावी कदम उठाये जाने चाहिए।
अनुराग जोरा
वार्ता
image