Friday, Apr 19 2024 | Time 14:59 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


एनिकट में डूबने से तीन युवकों की मौत

चित्त्तौड़गढ 24 अगस्त (वार्ता) राजस्थान में चित्त्तौड़गढ जिले के सदर थाना क्षेत्र में आज एनिकट में नहाते समय डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से चार चार लाख रुपए सहायता की घोषणा की है।
पुलिस के अनुसार क्षेत्र के धनेत गांव के पंकज जटिया (17), बालकिशन लोधा (25) एवं शिवम भट्ट (22) गांव के बाहर बह रही बेड़च नदी पर बने एनिकट पर नहाने गए जहां पर पंकज गहरे पानी मे डूब गया, उसे निकालने के प्रयास में दोनों दोस्त भी डूब गए। एनिकट में नहा रहे अन्य लोगों ने इसकी सूचना पुलिस एवं गांव वालो को दी। घटना की सूचना पर नगर परिषद के गोताखोर एवं एसडीआरएफ की टीम के साथ अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश कलाल भी पहुंच गए लेकिन नदी पर बने घोसुण्डा बांध के गेट खुले होने के कारण तेज बहाव को कम करने के लिए गेट बंद करवाए तब करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद तीनों के शव निकाले जा सके।
घटना की सूचना मिलने पर सहकारिता मंत्री आंजना जो कि यहां एक कार्यक्रम में आए थे वे भी पूर्व विधायक सुरेंद्रसिंह जाड़ावत एवं स्थानीय विधायक चन्द्रभान आक्या भी मौके पर पहुंच गए। श्री आंजना ने घटनास्थल पर ही जिला कलेक्टर से बात कर मृतकों के परिजनों को चार चार लाख की सहायता देने की घोषणा की। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिए हैं। घटना से धनेत गांव में शोक व्याप्त हो गया।
व्यास रामसिंह
वार्ता
More News
राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

18 Apr 2024 | 11:44 PM

जयपुर 18 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को हो रहे चुनाव में दो केंद्रीय मंत्री, दो सांसद, तीन पूर्व सांसद, राज्य के आधा दर्जन पूर्व मंत्री और तीन पूर्व विधायक सहित 114 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं।

see more..
image