Friday, Apr 19 2024 | Time 18:49 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज

जयपुर 26 अगस्त (वार्ता) जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ट्रस्ट (जिफ) की ओर से आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल और 16 इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स का आज यहां शुभारंभ हुआ।
जयपुर में पेडीवाल स्कूल में आयोजित शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि फिल्म निर्देशक हरिहरन, जय श्री पेड़ीवाल, आइनॉक्स के जनरल मैनेज अमिताभ जैन, जिफ के संस्थापक हनु रोज़, फिल्म मेकर चन्द्रशेखर, फिल्म निर्देशक अनिल गजराज, तथा यू.एस.ए. से आए फिल्म मेकर माइकल थाउ उपस्थित रहे।
फिल्म निर्देशक हरिहरन ने नन्हे दर्शकों को आर्शीवाद देते हुए कार्यक्रम की प्रशंसा की। वहीं, जिफ संस्थापक हनु रोज़ ने बताया कि यह फेस्टिवल उनके दिवंगत पुत्र आर्यन को श्रद्धांजलि है। यही कारण है कि फेस्टिवल का नाम आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल रखा गया है। उन्होने कहा कि ख़ास तौर पर बच्चों के लिए बनाए गए इस फिल्म उत्सव का उद्देश्य दुनिया भर के देशों से आई फ़िल्मों को नन्हें दर्शकों तक पहुँचाना है।
फेस्टीवल के पहले दिन जय श्री पेडीवाल हाई स्कूल, महाराजा सवाई मानसिंह विद्यालय, डॉल्फ़िन पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रिज कोर्ट हाई स्कूल और संस्कार स्कूल ऑडिटोरियम्स में अलग अलग विद्यालयों से करीब छह हजार बच्चे फिल्म देखने पहुँचे। बच्चों ने ना केवल फिल्म देखी, बल्कि फिल्म देखने के बाद यह भी साझा किया कि उन्हें फिल्म कैसी लगी।
रामसिंह
वार्ता
image