Wednesday, Apr 24 2024 | Time 10:39 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अवैध हथियार एवं नकली नोट के तीन तस्कर गिरफ्तार, पौने दो लाख के नकली नोट बरामद

जयपुर 28 अगस्त (वार्ता) राजस्थान में स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने अवैध हथियारो एवं नकली नोट की तस्करी करने के आरोप में बुधवार को अलग अलग स्थानो से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर बडी मात्रा में अवैध हथियार एवं नकली नोट बरामद किये है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ( एसओजी) अनिल पालीवाल ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 23 पिस्टल मय सात अतिरिक्त मैग्जीन, दो साईलेंसर, बीस जिंदा कारतूस एवं एक लाख 76 हजार रूपए के नकली नोट बरामद किये है।
उन्होंने बताया कि पिछले काफी दिनो से राज्य में मध्यप्रदेश से सप्लाई हो रहे अवैध हथियारो पर नजर रखी जा रही थी। इसी दौरान सूचना मिली की एक व्यक्ति हवैध हथियार लेकर श्योपुर रोड की तरफ से सवाई माधोपुर की तरफ आ रहा है। इस पर एसओजी टीम ने मुखबीर द्वारा बताये गए हुलिए के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान करौली जिले में हिण्डोन थाना क्षेत्र में कटकड निवासी प्रेमसिंह (26) के रूप में की गयी है। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास एक लोडेड पिस्टल एवं छह जिंदा कारतूस मिले। उसके पास मिले बैग की तलाशी ली गई तो इसमें 22 पिस्टल मय मैग्जीन एवं सात अतिरिक्त मैग्जीन एवं सात कारतूस लोडेड मिले। आरोपियों ने पुलिस पुछताछ में बताया कि उक्त हथियार मध्यप्रदेश के खरगोन से लाये थे तथा सवाई माधोपुर में सप्लाई करने ले जाये जा रहे थे।
इसी प्रकार जयपुर में नकली नोटो की सप्लाई की एक सूचना पर एसओजी टीम ने जयपुर रेलवे स्टेशन पर घेराबंदी कर दो व्यक्तियो को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी जयपुर जिले में फुलेरा के खण्डेल निवासी जगदीश चूला (22) के कब्जे से दो- दो हजार रूपए के 60 नकली नोट एवं दूसरे व्यक्ति रामधन के कब्जे से दो दो हजार रूपए के 28 नकली नोट बरामद किए। इस प्रकार आरोपियों से कुल एक लाख 76 हजार रूपए के नकली नोट बरामद किए।
पुलिस आरोपियों से आगे की पुछताछ कर रही है।
रामसिंह
वार्ता
More News
कंगना रनौत ने पाली में भाजपा प्रत्याशी पी पी चौधरी के पक्ष में किया रोड शो

कंगना रनौत ने पाली में भाजपा प्रत्याशी पी पी चौधरी के पक्ष में किया रोड शो

23 Apr 2024 | 11:08 PM

पाली 23 अप्रैल (वार्ता) फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने मंगलवार को राजस्थान के पाली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी पी पी चौधरी के पक्ष में रोड शो किया जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा।

see more..
लोकसभा चुनाव द्वितीय चरण के लोकसभा क्षेत्रों में बुधवार को शाम बजे थम जायेगा चुनाव प्रचार

लोकसभा चुनाव द्वितीय चरण के लोकसभा क्षेत्रों में बुधवार को शाम बजे थम जायेगा चुनाव प्रचार

23 Apr 2024 | 8:15 PM

जयपुर, 23 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के द्वितीय चरण में छब्बीस अप्रैल को 13 लोकसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान से अड़तालीस घंटे पहले बुधवार सायं छह बजे से चुनाव प्रचार थम जायेगा।

see more..
image