Friday, Mar 29 2024 | Time 21:09 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


50 ईनामी अपराधी सहित 478 अपराधी गिरफ्तार

जयपुर 28 अगस्त (वार्ता) राजस्थान में अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत गत 15 जुलाई से 18 अगस्त के दौरान राज्य स्तरीय चिन्हित छह, रेंज स्तरीय आठ, जिला स्तरीय 59, वृत स्तरीय 99 एवं थाना स्तरीय चिन्हित 306 अपराधियो को गिरफ्तार किया गया।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) बी.एल. सोनी ने बताया कि अभियान के दौरान राज्य भर में गिरफ्तार 478 चिन्हित अपराधियों में से 50 पर नकद ईनाम घोषित था। गिरफ्तार ईनामी अपराधियों में सर्वाधिक 15 जोधपुर रेंज में, 11 जयपुर रेंज, सात जोधपुर आयुक्तालय, छह उदयपुर रेंज, तीन-तीन अपराधी बीकानेर, भरतपुर एवं कोटा रेंज तथा दो अपराधी अजमेर रेंज में गिरफ्तार किये गये है।
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान आर्मस एक्ट में 635 एफआईआर दर्ज की गयी तथा अग्नेयास्त्रों की जब्ती के साथ ही कुल 657 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। आबकारी अधिनियम में 1823 एफआईआर दर्ज कर अवैध शराब जब्त करने के साथ ही कुल 1805 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। एनडीपीएस एक्त के तहत 354 एफआईआर दर्ज की गयी तथा मादक पदार्थों को जब्त करने के साथ कुल 438 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
रामसिंह
वार्ता
image