Thursday, Mar 28 2024 | Time 19:36 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


15 दिवसीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी गुरूवार से

उदयपुर 28 अगस्त (वार्ता ) खादी एवं ग्रामोद्योग भारत सरकार के संयोजन में अम्बेडकर विकास समिति चोमूं द्वारा गुरूवार से उदयपुर में 15 दिवसीय राज्य स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी शुरू होगी।
प्रदर्शनी के संयोजक सचिव रामलाल वर्मा ने बताया कि सबसिटी सेन्टर स्थित ग्रामीण हाट में आयोजित होने वाली प्रदर्शनी का उद्घाटन विधायक फूलसिंह मीणा, विशिष्ठ अतिथि जिला कलेक्टर आनन्दी एवं नगर निगम आयुक्त अंकित कुमार सिंह होगे जबकि अध्यक्षता खादी एवं ग्रामोद्योग भारत सरकार के राज्य निदेशक ब्रदीलाल मीणा करेंगे।
उन्होंने बताया कि खादी प्रदर्शनी में सूती खादी में कोटिंग व शर्टिंग,दरी, चद्दर,खेश, जाजम,रेजा सलवार सूट,दक्षिण भारत की सूती साड़ियां, पानीपत एवं टोंक की दरी फर्श,उनी खादी में जैसलमेर, बीकानेर, बाडमेर,आमेट, देवगढ़ के कम्बल, उदयपुर संभाग के मेरिनों, देशी कम्बल, जेन्ट्स शॉल, कार्डिगन,सिल्क एवं पोलिस्टर खादी में रील्ड सिल्क, सहित राज्य के अनेक उत्पाद इस बार भी प्रदर्शनी में उपलब्ध होंगे।
रामसिंह
वार्ता
image