Tuesday, Apr 23 2024 | Time 11:43 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राज्य स्तरीय 15 दिवसीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी शुरू

उदयपुर 29 अगस्त (वार्ता) राजस्थान के उदयपुर में खादी एवं ग्रामोद्योग भारत सरकार के संयोजन में अम्बेडकर विकास समिति चोमूं द्वारा 15 दिवसीय राज्य स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी प्रारम्भ हुई।
प्रदर्शनी का उद्घाटन खादी एवं ग्रामोद्योग भारत सरकार के राज्य निदेशक ब्रदीलाल मीणा ने किया। श्री मीणा ने इस अवसर पर बताया कि केन्द्र सरकार खादी संस्थाओं एंव स्पीनर्स एवं बुनकरों को आत्मनिर्भर बनाने के लिये अनेक योजनांए लागू की है। इस संस्थाओं के लिये स्वदेशी कार्ययोजना के तहत चार करोड़ 20 लाख रूपयें आंवटित किये है ताकि विभिन्न स्थानों पर खादी एवं ग्रामोद्योग की प्रदर्शनी लगाकर खादी उत्पादकों को बढ़ावा दिया जा सकें।
उन्होंने बताया कि खादी इंडिया के तहत विदेश में 60 खादी संस्थाएं चल रही है जिसमें अब और करीब सवा सौ संस्थाओं को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
कार्यक्रम में प्रदर्शनी संयोजक एवं समिति सचिव रामजी लाल वर्मा ने बताया कि इस प्रर्दानी में कुल 110 दुकानें लगायी गई है जिसमें 40 खादी की बाकि ग्रामोद्योग की है। खादी प्रदर्शनी में सूती खादी में कोटिंग व शर्टिंग,दरी, चद्दर,खेश, जाजम,रेजा सलवार सूट,दक्षिण भारत की सूती साड़ियां, पानीपत एवं टोंक की दरी फर्श,उनी खादी में जैसलमेर, बीकानेर, बाडमेर,आमेट, देवगढ़ के कम्बल, उदयपुर संभाग के मेरिनों, हस्त शिल्प के उत्पाद, सर्दी की स्वास्थ्यवर्धक खुराक सहित अनेक उत्पाद इस बार भी प्रदर्शनी में उपलब्ध होंगे।
रामसिंह
वार्ता
More News
लाेकसभा चुनाव में उदयपुर सुरक्षित सीट पर दो पूर्व अधिकारियों में मुख्य मुकाबला

लाेकसभा चुनाव में उदयपुर सुरक्षित सीट पर दो पूर्व अधिकारियों में मुख्य मुकाबला

22 Apr 2024 | 9:48 PM

उदयपुर 22 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा आम चुनाव के दूसरे चरण में उदयपुर (अनुसूचित जनजाति) लोकसभा सीट पर इस बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं कांग्रेस के बीच दो पूर्व अधिकारियों में मुख्य मुकाबला होने के आसार है।

see more..
image