Friday, Apr 19 2024 | Time 03:40 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


सफाई कर्मचारी एवं स्वच्छकार वर्ग के लिए मांगे ऋण के आवेदन पत्र

जयपुर, 30 अगस्त (वार्ता) राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम नई दिल्ली के सौजन्य से वित्तिय वर्ष 2019-20 के लिए सफाई कर्मचारी एवं स्वच्छकार वर्ग एवं उनके आश्रितों के लिए अभ्यार्थियों से ऋण आवेदन पत्र आमंत्रित किये है।
निगम की परियोजना प्रबंधक रेखा सामरिया ने बताया की एकल गरीबी रेखा सीमान्तर्गत जीवन व्यापन करने वाले सफाई कर्मचारी एवं स्वच्छकार वर्ग परिवार के आवेदक जिनकी आयु 18 वर्ष व अधिकतम 60 वर्ष हो एवं जिन पर किसी बैंक, संस्था का कोई ऋण बाकी नही हो, वही सफाई कर्मचारी एवं स्वच्छकार परिवार ऋण के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होगें। सफाई कर्मचारी वर्ग के लिए वार्षिक आय की कोई सीमा नही है।
उन्होंने बताया कि योजना के अन्तर्गत आदिवासी महिला समृद्वि, लघु साख वित्त, लघु व्यवसाय ग्रामीण योजना के अन्तर्गत जिले के लिए आवंटित लक्ष्य 82 है। इसी प्रकार महिला अधिकारिता,लघु व्यवसाय शहरी योजना के अन्तर्गत 43 का लक्ष्य, ऑटो रिक्शा सवारी के छह, जीप टैक्सी.शिफ्ट डिजायर ,एक्सेंट कृषि आधारित लघु व्यवसाय योजना (सोलर लाईट एवं अन्य कृषि) कार्य के अन्तर्गत 14 एवं बकरी पालन योजना के 50 ईकाईयों का लक्ष्य निर्धारित है।
रामसिंह
वार्ता
More News
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image