Friday, Mar 29 2024 | Time 12:32 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


एटीएम तोड़ने का चोरों का प्रयास विफल

अलवर, 01 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान में अलवर जिले के भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र में कल रात अज्ञात बदमाशों के एटीएम तोड़कर ले जाने का प्रयास विफल हो गया।
इस एटीएम में 32 लाख रुपये रखे थे। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि खुशखेड़ा थाना क्षेत्र के ततारपुर गांव में देर मध्यरात्रि करीब दो बजे एचडीएफसी बैंक के एटीएम को कुछ बदमाश काटने का प्रयास कर रहे थे। उन्होंने एटीएम को तोड़ने के लिए एक वाहन से रस्सी से बांधकर खींचा जिससे एटीएम उखड़ गया। उन्होंने एटीएम छोटे दरवाजे से निकालने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हुए। तब उन्होंने बड़ा दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया, उसी समय पास ही छत पर सो रहे एक युवक ने यह नजारा देखकर शोर मचा दिया। उसी दौरान वहां से गश्त पर निकला पुलिस दल आ गया। इसपर बदमाश एटीम छोड़कर भाग गये।
बाद में भिवाड़ी के पुलिस अधीक्षक पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस मामले में अब तक बैंक की तरफ से प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है। इन बदमाशों ने अपने मुंह पर कपड़ा बांधा था। पुलिस ने कई दल गठित किये हैं। बदमाशों का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है। उधर पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल बैंक खुलेंगे और बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरे या आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद इन बदमाशों की शिनाख्तगी के प्रयास किए जाएंगे।
जैन सुनील
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image