Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:27 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


झुंझुनू जिले में भूकंप के झटके

झुंझुनू, 04 सितम्बर(वार्ता) राजस्थान में शेखावाटी इलाके में आज दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए।
मौसम विभाग की साइट के अनुसार भूकंप का केंद्र झुंझुनू जिला था। भूकंप का केंद्र जमीन के 16 किलोमीटर नीचे रहा, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 आंकी गई है।
जानकारी के अनुसार झुंझुनू जिले में झुंझुनू,खेतड़ी, नवलगढ़, चिड़ावा, पिलानी, सूरजगढ़, बगड़, गुढ़ागोडजी, उदयपुरवाटी, मलसीसर, बिसाऊ सहित आस-पास के क्षेत्रों में दोपहर करीब 3 बजकर 30 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गये। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल गए। एकबारगी तो अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि किसी तरह की जानमाल की खबर नहीं है। भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण काफी कम लोगों को यह महसूस हुआ।
शेखावाटी में इससे पहले 17 मार्च 2019 को भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। उस वक्त भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर चार मापी गई थी। भूकंप का केन्द्र 27.4 डिग्री उत्तर और 75.7 डिग्री पूर्व में मापा गया। भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था।
सर्राफ सुनील
वार्ता
image