Thursday, Mar 28 2024 | Time 17:08 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


हाईदौस खेलने के लिये तलवारें जारी

अजमेर, 05 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान के अजमेर में चल रहे ख्वाजा गरीब नवाज के मिनी उर्स (मोहर्रम) के मौके पर आज जिला प्रशासन ने हाईदौस खेलने के लिए सौ तलवारें जारी कर दी।
जिला पुलिस के मालखाने से ये तलवारें दरगाह थाना पुलिस को सौंपी गई हैं जो कड़ी सुरक्षा के बीच दरगाह के नजदीकी त्रिपोलिया गेट पुलिस चौकी पर सुरक्षित रखवा दी गई हैं। मोहर्रम की नौ एवं दस तारीख को इन नंगी तलवारों से हाईदौस खेलने की परंपरा को निभाया जाएगा जिसके लिए पुलिस प्रबंधन उक्त सौ तलवार अंदरकोटियान पंचायत के पदाधिकारियों को सौंपेंगा और हाईदौस खेलने के बाद पंचायत के लोग पुनः तलवारों को पुलिस को जमा कराएंगे।
मोहर्रम के मौके पर परंपरागत तरीके से खेले जाने वाले इस हाईदौस की तलवारों के लिए जिला कलेक्टर की ओर विधिवत लाइसेंस भी जारी किया गया। मोहर्रम की सात तारीख को सद्दों के जुलूस के समय तोप भी दागी जाएगी जिसकी मंजूरी भी जिला प्रशासन देगा।
अनुराग सुनील
वार्ता
image