Tuesday, Apr 23 2024 | Time 16:26 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


स्थानीय निकायों के चुनाव तीन चरणों में होंगे

जयपुर, 07 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान में स्थानीय निकाय चुनाव तीन चरणों में होंगे, पहले चरण में 52 निकायों के चुनाव नवम्बर में होंगे।
स्थानीय निकाय निदेशक उज्ज्वल राठौड़ ने इस आशय की आज अधिसूचना जारी करके संबंधित जिला कलेक्टरों काे वार्डों की संख्या के आधार पर आरक्षण लॉटरी निकालने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में वर्गवार या महिला आरक्षण के लिये दूसरे एवं तीसरे चरण के लिये अलग से निर्देश जारी किये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि दूसरे एवं तीसरे चरण में 141 निकायों के चुनाव होंगे। इनमें दूसरा चरण अगले वर्ष अगस्त और दिसम्बर में तथा तीसरा चरण जनवरी 2021 में होगा।
पारीक सुनील
वार्ता
image