Saturday, Apr 20 2024 | Time 04:08 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राज्य सरकार ने अल्पसमय में मदरसों का आधुनिकीकरण किया-सालेह

जैसलमेर, 08 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान के अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि राज्य सरकार ने अल्प समय में राज्य के मदरसों को आधुनिकीकरण की योजना को मूर्त रूप दिया है।
श्री सालेह ने आज यहां पंचायत समिति जैसलमेर परिसर में राज्य की महत्वाकांक्षी मदरसा आधुनिकीकरण योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि कहा कि राज्य भर के पंजीकृत मदरसे इस योजना से जोड़े जाएंगे। सभी मदरसों में छात्रों की संख्त के अनुपात में कम्प्यूटर, फर्नीचर और खेल सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी ताकि अल्पसंख्यक छात्रों को दीनी तालीम के साथ साथ सरकारी पाठ्यक्रम का भी लाभ मिले जिससे वे उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकें।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का सपना है कि जैसलमेर मॉडर्न हेरिटेज सिटी के रूप में विकसित हो। इसके लिए हम मिलकर प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रथम प्रयास में में ही मेडिकल कॉलेज जैसलमेर को मिला। मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि आवंटन चिन्हीकरण का कार्य शुरू हो गया है। श्री सालेह ने कहा कि अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रोंं में आवासीय छात्रावास खोले जा रहे हैं।
भाटी सुुनील
वार्ता
image