Thursday, Apr 25 2024 | Time 13:42 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


थाने में गोलीबारी के दो आरोपियों को पांच दिन की पुलिस हिरासत

अलवर, 08 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान में अलवर जिले के बहरोड पुलिस थाने में गोलियां बरसाकर हवालात से हरियाणा के कुख्यात बदमाश विक्रम सिंह उर्फ पपला गुर्जर को छुड़ाकर ले जाने के मामले में पकड़े गए दो आरोपियों को आज बहरोड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
एसओजी के अधिकारियों ने इस मामले में गिरफ्तार किए जखराना के सरपंच विनोद स्वामी एवं कैलाश गुर्जर को बहरोड के न्यायिक मजिस्ट्रेट आशुतोष कुमावत के निवास पर पेश किया। एसओजी का दल उनसे गहनता से पूछताछ कर रहा है। उधर एसओजी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीपी) अनिल पालीवाल ने नीमराना में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक निर्देश दिए।
बताया जा रहा है कि ईआरटी की दो टुकड़ी बहरोड आई हैं। यह वही टुकड़ी हैं जिन्होंने चर्चित आनंदपाल सिंह मुठभेड़ मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इधर दोपहर में एटीएस की टीम ने अलवर जिले के तिजारा कस्बे की श्रीराम कॉलोनी में एक मकान में तलाशी ली। एसओजी और एटीएस को खुफिया जानकारी मिली थी कि तिजारा की श्रीराम कॉलोनी में एक मकान में पिछले दो महीने से चार पांच बदमाश रहते हैं जिनमें फरार बदमाश पपला गुर्जर भी हो सकता है। इसके बाद वहां तलाशी अभियान शुरु किया गया जहां करीब तीन घंटे चला। हालांकि वहां कोई भी नहीं मिला। जिस मकान में तलाशी ली गई उस मकान का मालिक सरकारी कर्मचारी है और बहरोड आबकारी में नियुक्त बताया जाता है।
तिजारा मेश्राम कॉलोनियों के रहने वाले आसपास के लोगों ने भी बताया कि यहां रात को गाड़ियों में लोग आते हैं और सुबह दिन निकलने से पहले वहां से निकल जाते हैं। कौन रहता है कौन नहीं रहता इस बात की जानकारी नहीं है।
इधर जिलेभर में नाकेबंदी जारी है और बदमाशों की पकड़ के लिए पूरी कोशिश की जा रही है।
जैन सुनील
वार्ता
More News
द्वितीय चरण वाले लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक कार्मिक कर चुके हैं मतदान

द्वितीय चरण वाले लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक कार्मिक कर चुके हैं मतदान

25 Apr 2024 | 11:22 AM

जयपुर, 25 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान में द्वितीय चरण वाले 13 लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिक फेसिलिटेशन सेंटर्स पर अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके हैं।

see more..
कंगना रनौत का जैसलमेर, बाड़मेर एवं बालोतरा मे रोड शो

कंगना रनौत का जैसलमेर, बाड़मेर एवं बालोतरा मे रोड शो

24 Apr 2024 | 11:20 PM

बाड़मेर/जैसलमेर/बालोतरा 24 अप्रैल (वार्ता) फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में बाड़मेर, जैसलमेर एवं बालोतरा जिला मुख्यालयों पर रोड शो किया जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा।

see more..
भाजपा पहले मतदान के बाद आ गई हैं बैक फुट पर: पायलट

भाजपा पहले मतदान के बाद आ गई हैं बैक फुट पर: पायलट

24 Apr 2024 | 10:42 PM

टोंक 24 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने इस लोकसभा चुनाव को बदलाव का चुनाव बताते हुए कहा है कि प्रदेश में पहले चरण के मतदान के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बैक फुट पर आ गई है, इसलिए इनकी बातें प्रखर हो गई और मंगल सूत्र, मुसलमान, मस्जिद और मंदिर ये सब बातें होने लगी है।

see more..
image