Friday, Mar 29 2024 | Time 00:39 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


किसान मोर्चा मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनायेगा

जयपुर 10 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) किसान मोर्चा द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को 14 से 20 सितम्बर तक सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जायेगा।
मोर्चा के प्रदेश महामंत्री शैलाराम सारण ने आज यहां बताया कि मोर्चा की आज यहां आयोजित बैठक में सभी जिलो से आये हुये संयोजको एवं सहसंयोजको से सेवा सप्ताह के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, सेवा सप्ताह के प्रदेश संयोजक एवं सांसद कनकमल कटारा, सह-संयोजक एवं राज्यसभा सांसद रामकुमार वर्मा ने कार्यक्रमों की रूपरेखा बताई।
उन्होंने बताया कि किसान मोर्चा द्वारा ‘‘सेवा सप्ताह’’ के तहत वृक्षारोपन, स्वच्छता, जल संरक्षण, तकनीकी आधारित जैविकखेती, गौपालन से सम्बन्धित विषयों पर समस्त जिला एवं मण्डल स्तर पर कार्यक्रम आयोजित होगें। जिससे आमजन में जनजागरूकता को बढ़ावा देना एवं उपरोक्त कार्यों को करने का व्यवहारिक तौर से आमजन का जुड़ाव हो सकें।
रामसिंह
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image