Thursday, Apr 25 2024 | Time 06:20 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


कांग्रेस सरकार स्कूली शिक्षा का राजनीतिकरण कर रही है-देवनानी

अजमेर, 12 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान के पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा है कि राज्य की कांग्रेस सरकार स्कूली शिक्षा पाठ्यक्रम में लगातार छेड़छाड़ करके शिक्षा का राजनीतिकरण कर रही है।
श्री देवनानी ने आज जारी बयान में शिक्षा राज्यमंत्री गोविंदसिंह डोटासरा द्वारा दिए गए बयान का जिक्र करते हुए कहा कि एनसीईआरटी पूरे देश के परिप्रेक्ष्य में पाठ्यक्रम बनाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने स्कूली शिक्षा पाठ्यक्रम में देश और प्रदेश के महापुरूषों की जीवनी और उनसे जुड़े विषयों को पाठ्यक्रमों में शामिल किया था। उन्होंने कहा कि डोटासरा यह कहते हैं कि किताबों में आजादी के बाद का आंदोलन पढ़ाया जाएगा, इस पर देवनानी ने डोटासरा से सवाल किया कि जब आजादी के बाद का आंदोलन पढ़ाया जा सकता है, तो आजादी के पहले के आंदोलन के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी देने से परहेज क्यों किया जा रहा है।
श्री देवनानी ने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने स्कूली शिक्षा पाठ्यक्रम में महाराणा प्रताप, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, डाॅ भीमराव अम्बेडकर और वीर सावरकर जैसे महापुरूषों की जीवनी को पाठ्यक्रमों में जोड़ा है, लेकिन कांग्रेस सरकार इन महापुरूषों की जीवनी से भावी पीढ़ी को अनभिज्ञ रखना चाहती है। पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने स्कूली शिक्षा पाठ्यक्रम में राजस्थान की ऐतिहासिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, भौगोलिक आदि की जानकारी देने के लिए इन विषयों में शामिल किया था, लेकिन अब कांग्रेस सरकार इन सभी को पाठ्यक्रमों से अलग करना चाहती है, जो विद्यार्थियों के लिए किसी भी स्थिति में अनुकूल नहीं होगा।
उन्होंने डोटासरा के इस बयान को हास्यास्पद बताया कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने जो पाठ्यक्रम बनाया था, वह आरएसएस के स्वयंसेवक तैयार करने वाला था, लेकिन अब कांग्रेस सरकार आरएसएस नहीं, आरएएस बनाएगी। इस पर देवनानी ने डोटासरा से सवाल किया कि डोटासरा और कांग्रेस सरकार को आरएसएस का इतना फोबिया क्यों है। जबकि आरएसएस तो राष्ट्रवाद की बात करता है, लेकिन कांग्रेस और उसके नेता तो महज एक परिवार की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि स्कूली शिक्षा पाठ्यक्रम में बदलाव करने के लिए कांग्रेस सरकार ने जो कमेटी बनाई थी, उसमें राजीव गांधी स्टडी सर्किल से जुड़े लोगों को ही शामिल किया था। इससे कांग्रेस सरकार की मंशा साफ जाहिर हो जाती है कि वह पूरी तरह शिक्षा का राजनीतिकरण और कांग्रेसीकरण करने पर तुली हुई है, जबकि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने ऐसा कभी नहीं किया था और विद्यार्थियों को देश एवं प्रदेश की जानकारी देने वाले विषयों को पाठ्यक्रम में शामिल किया था।
सुनील
वार्ता
More News
कंगना रनौत का जैसलमेर, बाड़मेर एवं बालोतरा मे रोड शो

कंगना रनौत का जैसलमेर, बाड़मेर एवं बालोतरा मे रोड शो

24 Apr 2024 | 11:20 PM

बाड़मेर/जैसलमेर/बालोतरा 24 अप्रैल (वार्ता) फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में बाड़मेर, जैसलमेर एवं बालोतरा जिला मुख्यालयों पर रोड शो किया जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा।

see more..
भाजपा पहले मतदान के बाद आ गई हैं बैक फुट पर: पायलट

भाजपा पहले मतदान के बाद आ गई हैं बैक फुट पर: पायलट

24 Apr 2024 | 10:42 PM

टोंक 24 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने इस लोकसभा चुनाव को बदलाव का चुनाव बताते हुए कहा है कि प्रदेश में पहले चरण के मतदान के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बैक फुट पर आ गई है, इसलिए इनकी बातें प्रखर हो गई और मंगल सूत्र, मुसलमान, मस्जिद और मंदिर ये सब बातें होने लगी है।

see more..
मोदी के नेतृत्व में भाजपा गरीब को गणेश मानकर करती है सेवा: भजनलाल

मोदी के नेतृत्व में भाजपा गरीब को गणेश मानकर करती है सेवा: भजनलाल

24 Apr 2024 | 10:33 PM

प्रतापगढ़, 24 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीब कल्याण, विकास, सीमा सुरक्षा तथा दुनिया में देश का गौरव बढ़ाने के लिए काम करते हैं और उनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गरीब को गणेश मानकर सेवा का कार्य कर रही है।

see more..
image