Thursday, Apr 25 2024 | Time 14:22 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


कुख्यात बदमाश पपला को फरार करवाने के पांच आरोपी गिरफ्तार

अलवर, 12 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान में अलवर जिले के पुलिस थाना बहरोड पर गत छह सितम्बर को गोलियां बरसाकर कुख्यात बदमाश विक्रम गुर्जर उर्फ पपला को फरार कराने के आरोप में विशेष कार्य बल (एसओजी) ने गुरुवार को गिरोह के एक इनामी अपराधी और चार अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस एवं एसओजी अनिल पालीवाल ने आज बताया कि एसओजी ने स्थानीय पुलिस एवं अन्य राज्यों की पुलिस के सहयोग से मुख्य आरोपी 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश दिनेश कुमार गुर्जर निवासी खैरोली बैरावास थाना महेंद्रगढ़, हरियाणा को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इसके साथ ही गिरोह के चार और सदस्य नरेंद्र (21) निवासी टिहली थाना तिजारा जिला अलवर, श्याम सुंदर गुर्जर (21) निवासी खैरोली जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा, जितेंद्र उर्फ जीतू गुर्जर (27) निवासी बुरहेड़ा थाना खुशखेड़ा जिला अलवर तथा विक्रम सिंह पुत्र जय सिंह गुर्जर (35) निवासी टिहली थाना तिजारा जिला अलवर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इनमें से दिनेश कुमार एवं विक्रम सिंह के विरुद्ध पूर्व में आपराधिक प्रकरण दर्ज है।
राजस्थान के पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह द्वारा फरार मुख्य अभियुक्त विक्रम और पपला गुर्जर की गिरफ्तारी में सहयोग करने पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है।
उल्लेखनीय है कि छह सितंबर को बदमाशों ने बहरोड थाने गोलियां बरसाकर विक्रम गुर्जर उर्फ पपला को छुड़ाकर फरार हो गये थे। इस मामले में शामिल आरोपियों विनोद स्वामी, कैलाश चंद, जगन खटाना, महिपाल गुर्जर और सुभाष गुर्जर को एसओजी द्वारा पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। एसओजी द्वारा इस वारदात में शामिल और सहयोग करने के आरोप में अब तक 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
जैन सुनील
वार्ता
More News
द्वितीय चरण वाले लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक कार्मिक कर चुके हैं मतदान

द्वितीय चरण वाले लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक कार्मिक कर चुके हैं मतदान

25 Apr 2024 | 11:22 AM

जयपुर, 25 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान में द्वितीय चरण वाले 13 लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिक फेसिलिटेशन सेंटर्स पर अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके हैं।

see more..
कंगना रनौत का जैसलमेर, बाड़मेर एवं बालोतरा मे रोड शो

कंगना रनौत का जैसलमेर, बाड़मेर एवं बालोतरा मे रोड शो

24 Apr 2024 | 11:20 PM

बाड़मेर/जैसलमेर/बालोतरा 24 अप्रैल (वार्ता) फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में बाड़मेर, जैसलमेर एवं बालोतरा जिला मुख्यालयों पर रोड शो किया जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा।

see more..
image